कांग्रेस अभी भी उपनिवेशवादी मानसिकता से ग्रस्त- तरुण चुघ

 | 
कांग्रेस अभी भी उपनिवेशवादी मानसिकता से ग्रस्त- तरुण चुघ


नई दिल्ली, 31 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कांग्रेस की नीतियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि स्वाधीनता के 60 वर्षों में कांग्रेस ने देश को उपनिवेशी मानसिकता के गिरफ्त में रखा। सोमवार को भाजपा मुख्यालय में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की नई शिक्षा नीति पर लिखी गई चिट्ठी पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि देशवासियों को भारत के गौरवशाली इतिहास के बारे में बताने की बजाय कांग्रेस ने शिक्षा के माध्यम से सांप्रदायिकता और तुष्टीकरण फैलाया। वामपंथी सोच को देश की शिक्षा नीति का हिस्सा बना दिया। जिन्होंने देश के लिए लड़ाई लड़ी, उन्हें नजरअंदाज किया गया और उनका अपमान किया गया। लोगों के बीच तिरस्कार की भावना पैदा की गई। उन्होंने कहा कि जहां तक आरएसएस की बात है, वे देश के प्रेम और विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। सोनिया गांधी वास्तविक देशभक्ति तभी देख पाएंगी जब वे अपनी आंखों से इटालियन चश्मा हटा दें।

उल्लेखनीय है कि सोनिया गांधी ने एक प्रसिद्ध अखबार में लिखे एक लेख में नई शिक्षा नीति (एनईपी) के मुद्दे पर केंद्र सरकार की निंदा की है । सांसद सोनिया गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि वह देश के शैक्षिक ढांचे को कमजोर कर रही है। उनके मुताबिक सरकार “नुकसानदेह नतीजों की ओर ले जाने वाले एजेंडे” पर चल रही है।

नई शिक्षा नीति पर सवाल उठाते हुए

उन्होंने अपने लेख में कहा है कि आज भारतीय शिक्षा को ‘3सी’ का सामना करना पड़ रहा है – केंद्रीकरण, कमर्शियलाइजेशन और कम्युनिलिज्म।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी