home page

चुनावी हिंसा: भाजपा ने वाईएसआरसीपी पर लगाया लोकतंत्र पर कब्ज़ा करने का आरोप

 | 
चुनावी हिंसा: भाजपा ने वाईएसआरसीपी पर लगाया लोकतंत्र पर कब्ज़ा करने का आरोप
चुनावी हिंसा: भाजपा ने वाईएसआरसीपी पर लगाया लोकतंत्र पर कब्ज़ा करने का आरोप


नई दिल्ली, 13 मई (हि.स.)। आंध्र प्रदेश में सोमवार को हुई चुनावी हिंसा पर भारतीय जनता पार्टी ने सत्तारूढ़ दल वाईएसआरसीपी पर लोकतंत्र पर कब्जा करने का आरोप लगाया।

सोमवार को जारी एक बयान में भाजपा ने कहा कि वाईएसआरसीपी के संरक्षण में उनके गुंडों एवं अराजकतत्वों द्वारा गुंडागर्दी और हिंसा के माध्यम से लोकतंत्र पर कब्जा करने की साजिश की जा रही है, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। पुलिस की निष्क्रियता एव सुस्त मतदान स्पष्ट कर रहा है कि वाईएसआरसीपी अपनी करारी हार देखते हुए गुंडों एवं अराजकतत्वों का सहारा लेकर चुनाव जीतना चाहती है।

भाजपा ने कहा कि लोग बड़ी संख्या में मतदान करने निकले, लंबी लंबी लाइनों में लगे लेकिन वाईएसआरसीपी संरक्षित अराजक तत्वों द्वारा उन्हें मतदान करने से रोका जा रहा है और उनके साथ हिंसा की जा रही है। इसके कारण मतदाताओं को बिना मतदान किए ही लौटना पड़ रहा है। यह लोकतंत्र के लिए अत्यंत ही चिंता का विषय है।

भाजपा ने कहा कि आंध्र प्रदेश से आ रही वीडियो और फोटो बहुत ही हृदय विदारक हैं । इसमें एनडीए प्रत्याशियों – पोलिंग एजेंटों पर हमला करने के साथ आम मतदाताओं पर भयावह हिंसक हमले किए जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने इस मामले को लेकर निर्वाचन आयोग से शिकायत की है। भारतीय जनता पार्टी हर परिस्थिति में आंध्र प्रदेश की जनता के साथ खड़ी है और वाईएसआरसीपी के मंसूबों को सफल नहीं होने देगी।

भाजपा ने कहा कि नरसरावपेट विधानसभा क्षेत्र में टीडीपी उम्मीदवार एल कृष्णदेवरायलु पर हमला किया गया। पुंगनुरू निर्वाचन क्षेत्र में टीडीपी के मतदान एजेंट का आज सुबह अपहरण कर लिया गया। ताडीपत्री में वाईएसआरसपी के विधायकों ने पोलिंग एजेंट को डराया धमकाया गया। प्रकाशम जिले के दारसी और येरागोंडापलेम निर्वाचन क्षेत्रों में बूथ कैप्चरिंग की गई। दारसी विधानसभा में टीडीपी प्रत्याशी डॉ गोट्टहपति लक्ष्मी और उसके पति डॉ ललित पर जानलेवा हमला किया गया। मतदान केंद्रों के दौरा करने के दौरान श्रीकाकुलम निर्वाचन क्षेत्र में प्रत्याशी गोंडू शंकर पर वाईएसआरसीपी के गुंडों ने हमला किया। अमुदालावालास निर्वाचन क्षेत्र में अनेक बूथों पर वाईएसआरसीपी के गुंडों ने कब्जा कर लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल