मणिपुर में राजनीतिक अस्थिरता के बीच भाजपा विधायकों की अहम बैठक
इंफाल, 29 जून (हि.स.)। मणिपुर में जारी लंबे राजनीतिक संकट के बीच भाजपा विधायकों ने रविवार देर शाम थंबल सांगलेन स्थित पार्टी मुख्यालय में एक उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक का उद्देश्य एक स्थिर और जनसमर्थित सरकार के गठन की दिशा में ठोस रणनीति तैयार करना था।
यह बैठक पार्टी के आंतरिक समन्वय को मजबूत करने और राज्य में जनमत आधारित सरकार की बहाली के लिए भाजपा की राजनीतिक रूपरेखा तय करने के प्रयासों का हिस्सा रही।
इस महत्वपूर्ण बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के साथ-साथ करम श्याम, हीखम डिंगो, थौनाओजम श्यामकुमार, खोन्गबांताबाम इबोमचा, थोकचोम सत्यव्रत, कोंगखम रोबिन्द्रो, युम्नम खेमेंचंद, सपम रंजन, सनासम प्रेमचंद्र, युम्नम राधेश्याम जैसे वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
इसके अलावा खुमुकचम जॉयकिशन, आरके इमो, सपम कुजाकेशोर (केबा), ख्वैराकपम रघुमणि, पाओनाम ब्रोजन, अशाब उद्दीन, थोंगब्राम रोबिन्द्रो और थ. बिश्वजीत भी बैठक में शामिल हुए, जिससे यह संकेत मिला कि पार्टी भीतर ही भीतर व्यापक सहमति बनाने की कोशिश कर रही है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, चर्चा का केंद्र मणिपुर की वर्तमान राजनीतिक स्थिति का मूल्यांकन, संगठनात्मक एकता की समीक्षा और आगामी रणनीतियों को लेकर रहा ताकि राज्य में लोकतांत्रिक ढंग से चुनी गई सरकार का गठन सुनिश्चित किया जा सके।
यह पहल ऐसे समय पर सामने आई है जब राज्यभर में शांति, सुशासन और राजनीतिक समाधान की मांगें तेज होती जा रही हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश