home page

राज्य में विकास और सुशासन के लिए भाजपा की सरकार जरूरीः मोहन चरण माझी

 | 
राज्य में विकास और सुशासन के लिए भाजपा की सरकार जरूरीः मोहन चरण माझी


चाईबासा, 1 अक्टूबर (हि.स.)। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि झारखंड प्रदेश में इस बार झामुमो-कांग्रेस-राजद की गठबंधन सरकार का सफाया होने वाला है और राज्य में डबल इंजन की भाजपा सरकार आने वाली है।

मांझी ने कहा कि केंद्र और राज्य में यदि भाजपा की सरकार रहेगी तो राज्य और राज्य के जनता का विकास होगा। उन्होंने कहा कि जनता का काम तीव्र गति से हो सकेगा और लोगों को लाभ होगा। मोहन चरण माझी मंगलवार काे कोल्हान प्रमंडल के चाईबासा में आयोजित भाजपा की परिवर्तन सभा के समापन के अवसर पर बाेल रहे थे।

माझी ने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनी तो 2 लाख 87 हजार सरकारी पद भरने के लिए निणर्य लिया जाएगा। भाजपा की सरकार बनते ही दिसंबर महीन से महिलाओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से 2100 पैसा डालने का काम होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को पक्का घर दिया जाएगा। हर घर में टॉयलेट होगा। नल के जरिए हर घर में पानी पहुंचाया जाएगा। साथ ही कहा कि झारखंड में यदि कुशासन का अंत करना और विकास करना है तो भाजपा की सरकार राज्य में बनाना जरूरी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शारदा वन्दना