नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने डॉ. संतुक मारोतराव हंबर्डे को बनाया उम्मीदवार
Oct 28, 2024, 17:10 IST
| नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव के लिए डॉ. संतुक मारोतराव हंबर्डे को उम्मीदवार बनाया है।
पार्टी की ओर से यहां सोमवार को जारी सूची में इस आशय की जानकारी दी गई है।
कांग्रेस सांसद वसंतराव चव्हाण के अगस्त में आकस्मिक निधन के कारण नांदेड़ सीट पर उपचुनाव कराना पड़ रहा है। उनके बेटे को कांग्रेस ने टिकट दिया है। नांदेड़ लोकसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी