home page

भीलवाड़ा से अचानक गायब होती लड़कियां, प्रशासन में मची हलचल

 | 
भीलवाड़ा से अचानक गायब होती लड़कियां, प्रशासन में मची हलचल
राजस्थान का भीलवाड़ा जिला इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया कि इस जिले में 8 साल से कम उम्र की लड़कियों को स्टांप पेपर पर समझौता कर बेचा गया है. साथ ही इस विवाद से निपटने के लिए एक जाति विशेष की महिलाओं के साथ बलात्कार करने का फरमान जारी किया गया. रिपोर्ट आने के ठीक 2 हफ्ते बाद NCPCR की अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने यह दावा किया है कि भीलवाड़ा से कुल 27 लड़कियां बाहर भेजी गई हैं. प्रियंक कानूनगो ने Twit कर कहा कि 'पीड़िता के गांव में आने पर पता चला कि पूरा परिवार गांव में नहीं है, उसके परिवार में अन्य लड़कियां भी हैं जो गांव में नहीं मिलीं. साल 2019 कांड की मुख्य सरगना का गांव भी यही है. अभी तक इस गांव से कुल 27 बच्चियों के बारे में पता चला है जिन्हें गाँव से बाहर भेजा गया है, पुलिस की तरफ से जांच जारी है. https://twitter.com/KanoongoPriyank/status/1589549641993179136?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1589549641993179136%7Ctwgr%5E4a5aa0792570454cf54c841c29a581c736ef8996%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Frajasthan%2Fstory-27-girls-of-bhilwara-were-sold-ncpcr-revealed-after-the-tour-7323924.html गौरतलब है कि इससे पहले NHRC और राजस्थान राज्य महिला आयोग की एक टीम ने गांव का दौरा कर रिपोर्ट मांगी थी. जिसके बाद पूर्व DGP एमएल लाठेर ने कहा कि पुलिस इस मामले में लगातार निगरानी कर रही है और महिलाओं और नाबालिगों की तस्करी को लेकर संवेदनशील जगहों पर खुफिया जानकारी जुटा रही है.