भारी बारिश से गिरा दुर्गा पंडाल, मौजूद थे 40 लोग
| Oct 5, 2022, 16:11 IST
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक इलाके में मूर्ति विसर्जन की तैयारी कर रहे लोगों के ऊपर अचानक से दुर्गा पंडाल गिर पड़ा. मिली जानकारी के अनुसार जब यह हादसा हुआ तब 30 से 40 लोग पंडाल के नीचे मौजूद थे. मौजूद सभी लोग बाल-बाल बच गए. 1 महिला को हल्की चोटें आई हैं. जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी लखनऊ ने मौके का निरीक्षण किया. बताया जा रहा है कि भारी बारिश की वजह से यह घटना हुई. शहर के एल्डिको DPS के बगल में दुर्गा मूर्ति की स्थापना की गई थी. आज वहां दशमी के दिन मूर्ति विसर्जन की तैयारी चल रही थी. दुर्गा पंडाल लगा हुआ था. लोग उसी के नीचे मौजूद थे. गौरतलब है कि बुधवार को सुबह से ही भारी बारिश हो रही थी और धीरे-धीरे भारी बारिश की वजह से पंडाल गीला होता चला गया. सुबह 10:30 बजे अचानक दुर्गा पंडाल भरभरा कर गिर पड़ा. पंडाल गिरने के दरमियान 30 से 40 लोग उसके नीचे मौजूद थे लेकिन कपड़े का पंडाल होने की वजह से किसी को चोट नहीं आई है. पंडाल गिरने की सूचना मिलने पर फायर विभाग और पुलिस विभाग की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गईं. यही नहीं जिला अधिकारी सूर्यपाल गंगवार भी घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों का हाल-चाल लिया. कोतवाल बृजेश कुमार यादव ने मीडिया सूत्रों से बातचीत के दरमियान बताया कि पपिया नाम की 40 वर्षीय महिला के माथे पर हल्की सी चोट आई है. अब वह महिला बिल्कुल ठीक है. अन्य किसी को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं है.

