home page

हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे में मृत पायलट की मां की मौत

 | 

-पायलट बेटे की मौत के सदमे से मां की दिल का दौरा पड़ने से मौत

-पायलट की हेलिकॉप्टर क्रैश में हुई थी 15 जून को मौत

रुद्रप्रयाग, 29 जून (हि.स.)। केदारनाथ हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे में मारे गए पायलट लेफ्टिनेंट कर्नल (सेवानिवृत्त) राजवीर सिंह चौहान की मौत के सदमें से उनकी मां 58 वर्षीय विजयलक्ष्मी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। दो सप्ताह से भी कम समय में परिवार को दूसरा बड़ा जख्म मिला है, जिससे पूरा परिवार बेहाल हो गया है। रविवार को पैतृक घाट पर गमगीन माहौल में उनकी अंत्येष्टि की गई।

बीते 15 जून को केदारनाथ से गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरते समय आर्यन हेली एविएशन का हेलिकॉप्टर गौरी माई खर्क में क्रैश हो गया था। इस हादसे में हेलिकॉप्टर के पायलट राजवीर सिंह चौहान सहित सभी सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसा इतना भयावह था कि मृतकों की शिनाख्त भी उनके द्वारा पहनी गई अंगूठी, चेन आदि से हुई थी। इधर, हादसे को अभी 13 ही दिन हुए थे कि मृतक पायलट राजवीर सिंह चौहान की 58 वर्षीय मां विजयलक्ष्मी चौहान पत्नी गोविंद सिंह चौहान की भी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। उनके बड़े पुत्र चन्द्रवीर सिंह चौहान ने बताया कि राजवीर की मौत के बाद से मां की तबीयत खराब होने लगी थी। वह, बार-बार उसे ही याद कर रोती रहती। बीते शनिवार की सुबह सभी घर पर ही थे। मां भी बातचीत कर रह थी, तभी उन्होंने सीने में दर्द होने की शिकायत हुई। उन्हें अस्पताल ले गए, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया पूरा परिवार दोहरे सदमें से बेहाल है।

राजवीर के सम्मान में होना था कार्यक्रम:

बताया जा रहा है कि रविवार को सर्व समाज की ओर से लेफ्टिनेंट कर्नल (सेवानिवृत्त) राजवीर सिंह चौहान के सम्मान में मां भारती के वीर सपूत कार्यक्रम आयोजित होना था। इस कार्यक्रम में नंदी बाबा मंदिर के चौक और सड़क का नाम कर्नल (सेवानिवृत्त) के नाम पर रखने, सामूहिक तिरंगा यात्रा, हनुमान चालीसा पाठ और श्रद्धांजलि का आयोजन होना था।

----------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीप्ति