बंगाल: कोयला तस्करी मामले में कानून मंत्री के घर CBI की रेड, 4 अन्य ठिकानों पर भी पहुंची जांच एजेंसी
| Sep 7, 2022, 13:01 IST
पश्चिम बंगाल में कोयला तस्करी मामले में CBI की टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है. गौरतलब है कि CBI की टीम ने आसनसोल स्थित ममता सरकार में कानून मंत्री मलय घटक के आवास पर छापा मारा है. इसके अलावा कोलकाता के 4 ठिकानों पर भी CBI के अधिकारी पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी ठिकाने मलय घटक से जुड़े हुए हैं. गौरतलब है कि सीबीआई की टीम का यहां तलाशी अभियान जारी है. इससे पहले ED की टीम ने 2 सितंबर को कानून मंत्री मलय घटक को समन भेजा था. उन्होंने कोयला घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए आने वाले 14 सितंबर को तलब किया गया है. https://twitter.com/AHindinews/status/1567377216404877314

