बस हादसे में 15 की मौत: नींद में ही मौत की नींद सो गए मुसाफिर

 | 
मध्य प्रदेश के रीवा के पार हुए दर्दनाक बस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है. गौरतलब है कि यह हादसा शुक्रवार रात करीब साढ़े 11 बजे हुआ. जिस हादसे में 40 लोग घायल हुए हैं. राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल हॉस्पिटल में भर्ती कराया. UP पासिंग बस हैदाराबाद से गोरखपुर जा रही थी. इस हादसे के वक्त कई मुसाफिर नींद में थे, जो कि हमेशा के लिए नींद में चले गए. चूंकि यह बस पीछे से ट्रॉले से टकराई थी तो कैबिन में बैठे लोग बुरी तरह इसमें फंस गए.  जिनको निकालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ी.   मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को UP पासिंग बस हैदाराबाद से गोरखपुर जा रही थी. तभी रात में करीब 11.30 बजे  बस ट्रॉले से टकरा गई. प्राथमिक जानकारी में सामने आया है कि आगे चल रहे ट्रेलर ने अचानक से ब्रेक लगा दिया, जिससे पीछे चल रही बस सीधे ट्रॉले में जा घुसी. इस बस में सभी श्रमिक सवार थे, जो दीपावली मनाने अपने घर को जा रहे थे.  इलाके के CMO ने बताया है कि घायल यात्रियों को उपचार कराकर रात में 2 बसों में प्रयागराज भेजा गया है. जानकारी के लिए बता दूं कि मप्र के रीवा मेडिकल कॉलेज में गंभीर रूप से घायल यात्रियों का नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है. रीवा जिला प्रशासन सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रहा है. थाना प्रभारी ओंकार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 लोगों की मौके पर जबकि 2 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र त्योंथर तथा 1 व्यक्ति की मौत संजय गांधी अस्पताल रीवा में हुई है. अभी भी 8 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है.