मप्र के सेंधवा में गाय से टकराकर बाइक सवारों पर पलटा ट्रक, चार की मौत
बड़वानी, 26 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा में शुक्रवार रात को बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां मिर्च से भरा मिनी ट्रक गाय को टक्कर मारकर असंतुलित होकर पलट गया। भारी भरकम ट्रक की चपेट में आने से दो बाइक सवार एवं दो राहगीरों समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में पिता-पुत्र, भतीजा और पड़ोसी शामिल हैं। ट्रक चालक और उसका साथी फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार यह हादसा सेंधवा के पुराने एबी रोड पर हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने शुक्रवार रात करीब 1 बजे हुआ। ट्रक के नीचे दबे लोगों को क्रेन की मदद से निकाला गया। प्रत्यक्षदर्शी शाकिब शेख ने बताया कि हम सेंधवा के नए बस स्टैंड से घर की ओर लौट रहे थे। तभी अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक ओवरटेक कर आगेनिकला। सरकारी स्कूल के सामने पहुंचते ही ट्रक ने पहले गाय को टक्कर मारी। फिर पलट गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया और शवों को बाहर निकाला।
सभी मृतक नागलवाड़ी के सालीकला के रहने वाले थे। रिंगनिया मेहता और उसका बेटा बाइक पर थे। उनके साथ रोड किनारे रिंगनिया का भतीजा बबलू और पड़ोसी श्यामलाल भी खड़े थे। तभी हादसा हो गया। चारों सेंधवा में एक निजी जिनिंग में मजदूरी करते थे। देर रात काम खत्म करने के बाद शहर से 10 किमी दूर अपने गांव सालिकला लौट रहे थे।
मृतकों में 40 वर्षीय रिंगनिया पुत्र जाड़ियां मेहता, 18 वर्षीय जितेंद्र पुत्र रिंगनिया मेहता, 17 वर्षीयबबलू पुत्र पूनिया मेहता, 35 वर्षीय श्यामलाल पुत्र नंगा बडवा मेहता शामिल हैं। बताया गया कि ट्रक महाराष्ट्र के शाहदा से मिर्ची भरकर पंजाब के लुधियाना जा रहा था। शहर थाना पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा है। पुलिस ट्रक चालक और उसके साथी की तलाश में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत