home page

बरेली में लव जिहाद : सुरेन्द्र बनकर इमरान ने रचाई शादी, फिर किया धर्मांतरण

 | 
बरेली में लव जिहाद : सुरेन्द्र बनकर इमरान ने रचाई शादी, फिर किया धर्मांतरण
उत्तर प्रदेश के बरेली से एक बार फिर लव जिहाद का केस सामने आया है. जहां इमरान नामक युवक ने खुद को सुरेंद्र बताकर एक युवती को लव जिहाद का शिकार बनाया और फिर उसके साथ मंदिर में शादी रचाई. विवाह के बाद इमरान उर्फ सुरेंद्र ने युवती का धर्म परिवर्तन कराकर उसका नाम भी सानिया खान रख दिया गया. जिसके बाद सुरेंद्र उस पर मीट खाने और नमाज अदा करने का दवाब बनाया गया, लेकिन जब युवती ने ऐसा करने से साफ मना कर दिया तो उसे भूखा प्यासा रखा गया और उसके साथ बहुत मारपीट भी की गई. 

बरेली से आया लव जिहाद का मामला

गौरतलब है कि यह मामला उत्तर प्रदेश के बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र का है. जहां रहने वाली युवती ने आरोप लगाया है कि ट्रिपल सी कोर्स करने के दरमियान उसकी मुलाकात एक युवक से हुई थी. युवती ने आगे कहा उसने अपना नाम सुरेंद्र बताया और फिर उसके साथ दोस्ती का ढोंग किया. मिली जानकारी के अनुसार युवक ने पहले उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया. उसे भरोसा दिलाने के लिए वो मंदिर भी जाता था और व्रत रखने का ढोंग भी करता था. जिसके बाद इमरान ने हिंदू युवती के साथ आर्य समाज मंदिर में विवाह किया और फिर वो उसे अपने घर ले गया जहां उसके साथ धर्मपरिवर्तन कर जबरन निकाह करवाया गया. 

पीड़िता की शिकायत पर दर्ज हुआ, मामला 

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसका नाम बदलकर सानिया खान रख दिया गया. उसने आगे बताया कि उसके पति इमरान और ससुराल वालों ने उस पर मीट खाने और नमाज अदा करने का भी दबाव बनाया. युवती ने जब ये करने से मना कर दिया तो फिर वो उसे भूखा-प्यासा रखने लगे और तरह-तरह की यातनाएं देने लगे. पीड़िता युवती ने अब पुलिस स्टेशन में आरोपी पति और ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.