home page

बरेली महिला के साथ मारपीट के आरोप में BJP नेता जितेंद्र रस्तोगी हुए गिरफ्तार

 | 
बरेली महिला के साथ मारपीट के आरोप में BJP नेता जितेंद्र रस्तोगी हुए गिरफ्तार
बरेली के बिहारीपुर में ख्वाजा कुतुब के रहने वाले BJP नेता जितेंद्र रस्तोगी को महिला से मारपीट और हमले के मामले में कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लिया है. गौरतलब है कि आरोपी पुलिस की हिरासत में है. 31 जुलाई को बिहारीपुर ख्वाजा कुतुब की रहने वाली अनुराधा रस्तोगी ने जितेंद्र रस्तोगी व 5 छह अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद पूर्व सांसद और उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश अग्रवाल और प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने जितेंद्र रस्तोगी को तत्काल व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री के पद से तत्काल हटा दिया था. कार्यवाही के अगले दिन ही कोतवाली पुलिस ने जितेंद्र को हिरासत में लिया है. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी कोतवाली पुलिस के लॉकअप में हैं. मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ख्वाजा कुतुब की रहने वाली अनुराधा रस्तोगी ने बताया था कि वह 31 जुलाई को घर के अंदर पानी भरने जा रही थी तभी 10:30 बजे के करीब पड़ोस के रहने वाले BJP के नेता जितेंद्र रस्तोगी व 5 अन्य पुरुष महिलाएं आकर गाली-गलौज करने लगे. उन्होंने आगे कहा उनका निर्माण कार्य रुकवा दिया. पूछने पर उन्होंने आगे कहा कि उनके घर में पानी आ रहा है. जिस बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी भी हुई. आरोप लगा है कि महिला के साथ मारपीट करने लगे. उनकी बेटी को भी बाल पकड़कर बहुत पीटा. महिला ने आगे कहा हत्या के इरादे से कीचड़ के गड्ढे में धकेल दिया. विदित है कि यह घटना CCTV में कैद हो गई थी।