बैंक से 12 करोड़ चुराकर बुर्का पहन घूमता था अल्ताफ, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

 | 
महाराष्ट्र पुलिस ने ठाणे के मानपाड़ा इलाके में स्थित ICICI बैंक की तिजोरी से 12 करोड़ रुपये की चोरी करने के मामले के मुख्य आरोपी को पुणे से हिरासत में ले लिया है. गौरतलब है कि उसकी गिरफ्तारी घटना के ढाई महीने बाद हुई है. पुलिस के एक अधिकारी ने मीडिया सूत्रों से बातचीत के दौरान बताया कि  मुख्य आरोपी की पहचान अल्ताफ शेख (43) के रूप में हुई है और जिसके पास से करीब 9 करोड़ रुपये भी बरामद किए गए हैं.

12 जुलाई को हुई थी,  ICICI बैंक से पैसों की चोरी

पुलिस ने शेख को बीते सोमवार को हिरासत में लिया। इसी के साथ पुलिस अबतक इस मामले में 5 आरोपियों को हिरासत में ले चुकी है. जिसमें शेख की बहन नीलोफर भी इस वारदात में शामिल है. ध्यातव्य है कि पैसों की चोरी बीते 12 जुलाई को हुई थी. मानपाडा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि, शेख मुंब्रा का निवासी है और ICICI बैंक में निधिपाल के तौर पर काम करता था. निधिपाल के तौर पर वह बैंक के लॉकर की चाबियों रखता था.

मुख्य आरोपी हुलिया बदल पहन लेता था, बुर्का

पुलिस के अनुसार, इस घटना के बाद से ही शेख फरार हो गया. वह अपना हुलिया बदल लेता था और अपनी पहचान छुपाने के लिए भीड़भाड़ वाले इलाके में बुर्का भी पहनता था. पुलिस के अनुसार उसकी बहन नीलोफर उसकी गतिविधियों के बारे में सबकुछ जानती थी और उसने कुछ नकद राशि अपने घर में छुपाई थी.