कर्नाटक में पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश के बाद अब राजधानी बेंगलुरु सहित कई जिलों में बाढ़ की स्थिति आ गई है. मंजर कुछ ऐसा है कि सड़कें पूरी तरह से पानी में डूब गई हैं, नदीं-नाले सब अपने उफान पर हैं. बाढ़ के कारण आम जनता को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, बारिश ने राज्य की राजधानी बेंगलुरु समेत आसपास के जिलों में दुर्व्यवस्थता की पोल खोलकर रख दी है. इसी बीच छात्रों के पुल पार करते हुए एक Video सामने आया है. जिसमें उनको JCB मशीन पर बैठकर नदी के ऊपर बने पुल को पार कराया जा रहा है. https://twitter.com/ANI/status/1567447932005412865?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1567447932005412865%7Ctwgr%5E1401d0b0f0cec130645caddd34d7e8cd0477b192%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fnational%2Fstory-karnataka-students-cross-a-submerged-bridge-on-a-jcb-machine-in-guledagudda-and-waterlogging-in-bangalore-7046304.html
सामने आए करीब 32 सेकेंड के Video में आप देख सकते हैं कि एक दर्जन से अधिक स्कूली छात्रों को JCB के आगे वाले लोडर और ड्राइवर सीट के आस-पास बैठकर एक पुल को पार कराया जा रहा है. गौरतलब है कि पुल की लंबाई देखने से लग रहा है कि वो किसी नदी पर बना हुआ है. ध्यान देने वाली बात पुल के दोनों छोर पर लोगों की भीड़ भी खड़ी दिखाई दे रही है. विदित है कि बाढ़ के बाद का यह नजारा कर्नाटक के बागलकोट के गुलेदागुड्डा शहर का है. भारी बारिश के कारण पानी पुल के ऊपर से ओवरफ्लो होने लगा था. छात्रों को इस पार से उस पार कराने वाली JCB मशीन स्थानीय ग्रामीण की ही थी.