बागपत शहर में लूट की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. बदमाश बिना किसी खौफ के दिनदहाड़े घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. एक ऐसा ही मामला बागपत के बड़ोत क्षेत्र से सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार चार बदमाशों ने बड़ोत से गांव जा रहे युवक को रोककर उससे सोने की चैन लूट ली. जब युवक ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. ग्रामीणों ने एक बदमाश को धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया. वही ग्रामीणों ने कार्यवाही की मांग को लेकर कोतवाली पुलिस का घेराव किया है. लूट का विरोध करने पर शुरू की मारपीट
लोयन गांव में विकास कुमार पुत्र ओमपाल अपने परिवार के साथ रहता है. विकास ने बताया कि वह देर शाम किसी काम से बड़ोत आया हुआ था. विकास काम करने के बाद अपने घर वापस लौट रहा था, तभी गांव के नजदीक पहुंचते ही बाइक सवार 4 बदमाशों ने उसे घेर लिया और विकास 18 ग्राम सोने की चेन लूट ली. उसने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी. जाने, पुलिस का बयान
CO युवराज सिंह ने मीडिया सूत्रों से बातचीत के दरमियान बताया कि पीड़ित की तहरीर पर जांच शुरू कर दी गई है. यह मामला आपसी कहासुनी का लग रहा है. पुलिस इस मामले की जांच कर आगे की कार्यवाही कर रही है.