बागपत में बाइक सवार 4 बदमाशों ने युवक से लूटी सोने की चैन विरोध करने पर की मारपीट
| Aug 20, 2022, 17:49 IST
बागपत शहर में लूट की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. बदमाश बिना किसी खौफ के दिनदहाड़े घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. एक ऐसा ही मामला बागपत के बड़ोत क्षेत्र से सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार चार बदमाशों ने बड़ोत से गांव जा रहे युवक को रोककर उससे सोने की चैन लूट ली. जब युवक ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. ग्रामीणों ने एक बदमाश को धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया. वही ग्रामीणों ने कार्यवाही की मांग को लेकर कोतवाली पुलिस का घेराव किया है.

