बच्चे को सांप ने काटा, उल्टा पलट बच्चे ने सांप को काटा, सांप की हुई मौत
| Nov 5, 2022, 13:42 IST
छत्तीसगढ़ के जसपुर जिले में एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार जसपुर में 1 लड़के को सांप ने काट लिया. लड़के ने सर्प को 2 बार काट लिया जिससे सर्प की मौके पर ही मौत हो गई. 8 साल का दीपक अपने घर के पीछे खेल रहा था. बच्चे को सर्प के खतरे का अंदाजा नहीं था. अचानक आए 1 सांप बच्चे की बांह में खुद को लपेट लिया और उसको डंस लिया. बच्चा सर्प के डसने की वजह से दर्द से कराह रहा था और सांप को अपनी बांह से छुड़ा नहीं पा रहा था. तभी बच्चे के जीने की चाह ने उसे हिम्मत दी और उसने सांप को ही काट लिया जिससे सर्प की मौके पर ही मौत हो गई.

