बी महेश कुमार गौड़ होंगे तेलंगाना कांग्रेस के नए अध्यक्ष

 | 
बी महेश कुमार गौड़ होंगे तेलंगाना कांग्रेस के नए अध्यक्ष


नई दिल्ली, 6 सितंबर (हि.स.)। कांग्रेस ने पार्टी के वरिष्ठ नेता बी. महेश कुमार गौड़ को तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है।

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की तरफ से शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गौड़ को तत्काल प्रभाव से तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है।

गौड़ ने रेवंत रेड्डी की जगह ली है। रेवंत रेड्डी के मुख्यमंत्री बनने के बाद से पार्टी को एक पूर्णकालिक प्रदेश अध्यक्ष की तलाश थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह