home page

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में कैथल का एक और आरोपी गिरफ्तार

 | 
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में कैथल का एक और आरोपी गिरफ्तार


कैथल, 23 अक्टूबर (हि.स.)। बाबा सिद्दीकी के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने कैथल के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अमित उर्फ नाथी कलायत के बाता गांव का रहने वाला है।‌ जिस पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

गिरफ्तार किए गए युवक पर आरोप है कि उसने जाशीन अख्तर को फरारी के दौरान करनाल में एक मकान किराए पर लेकर उसे पनाह दी थी।

जानकारी के अनुसार बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से दो महीने पहले दोनों 15 से अधिक दिन इकट्ठे रहे थे। मुंबई क्राइम ब्रांच आरोपी को हिरासत में लेकर तीन दिन पहले मुंबई चली गई थी और पूछताछ के बाद अब उसे गिरफ्तार किया गया है।आरोपी जाशीन अख्तर कैथल जेल में करीब 15 महीने तक रहा। उसके खिलाफ कलायत थाने में शूटरों को हथियार सप्लाई करने के दो मामले दर्ज हैं।

कैथल सीआईए उसको कलायत के एक व्यापारी पर गोली चलाने के मामले में 21 अगस्त 2022 को पंजाब की कपूरथला जेल से प्रोटेक्शन वारंट पर लेकर आई थी। जो सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपी गुरमेल के साथ लगभग 15 महीने जेल की स्पेशल सेल (चक्की) में रहा।

यहीं पर दोनों की अच्छी दोस्ती हुई थी। इसके अलावा जेल में बंद अन्य युवकों से भी इसने दोस्ती की थी, ताकि बाहर जाकर वह उनको लॉरेंस बिश्नोई के स्लीपर सेल तैयार कर सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज