केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का गुवाहाटी में भव्य स्वागत
गुवाहाटी, 28 अगस्त (हि.स.)। दो दिवसीय असम दौरे पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित आज देर शाम गुवाहाटी पहुंचे। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने गुवाहाटी के बोरझार स्थित एलजीबीआई हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह का जोरदार स्वागत किया। अमित शाह हवाई अड्डे से सीधे प्रदेश भाजपा मुख्यालय अटल बिहारी वाजपेयी भवन के लिए रवाना हो गए हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री के असम आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी जोश है। अमित शाह जिन रास्तों से गुजरेंगे उन सभी को काफी बेहतर तरीके से सजाया गया है। केंद्रीय मंत्री शाह प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आगामी 2026 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में शामिल होंगे। वहीं रात्रि विश्राम कोईनाधारा स्थित गेस्ट हाऊस में करेंगे। आगामी शुक्रवार को अमित शाह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
---------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय

