home page

अमित शाह एनडीएमए के स्थापना दिवस समारोह का सोमवार को करेंगे उद्घाटन

 | 
अमित शाह एनडीएमए के स्थापना दिवस समारोह का सोमवार को करेंगे उद्घाटन


नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (हि.स.)। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह सोमवार, 28 अक्टूबर को नई दिल्ली में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के 20वें स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन करेंगे।

गृह मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा कि केंद्र सरकार आपदा जोखिम न्यूनीकरण (डीआरआर) रणनीतियों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 10-सूत्री एजेंडे के अनुरूप आपदाओं के प्रभाव को कम करने के लिए समावेशी और सक्रिय कार्यों को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस वर्ष के स्थापना दिवस का मुख्य विषय 'व्यवहार परिवर्तन को लेकर जागरुकता के माध्यम से आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए समुदायों को सशक्त बनाना' है, ताकि आपदा-संभावित क्षेत्रों में और उसके आसपास रहने वाले समुदायों के चिह्नित क्षेत्रों में व्यवहार में परिवर्तन लाने के लिए जागरुकता पैदा करने की गतिविधियों पर जोर दिया जा सके और आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य विषय पर केंद्रित तीन तकनीकी सत्र- 'मौसम के पैटर्न में बदलाव का सामना करने वाले समुदायों की आवाज', आपदा जोखिम न्यूनीकरण - अंतिम छोर तक संचार के लिए तकनीक और धीमी शुरुआत वाली मौसम की घटनाएं, जलवायु परिवर्तन और डीआरआर पर जागरुकता' आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा दिशानिर्देशों, एसओपी और विभिन्न प्रकार की आपदा के विषयों से जुड़ी किताबों का विमोचन भी किया जाएगा।

कार्यक्रम में केद्र एवं राज्यों के मंत्रालयों और विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, अंतरराष्ट्रीय, संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों के प्रतिनिधि, नौकरशाह, आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ, गैर सरकारी संगठनों के सदस्य और देशभर से आपदा प्रबंधन क्षेत्र में काम करने वाले प्रमुख हितधारक भाग लेंगे। गण्यमान्य के अलावा आपदा मित्र, नेहरू युवा केंद्र संगठन, राष्ट्रीय कैडेट कोर, राष्ट्रीय सेवा योजना, भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के स्वयंसेवकों को भी इस प्रमुख कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार