इंडिगो संकट के बीच अतिरिक्त उड़ानें संचालित करेगी एयर इंडिया
नई दिल्ली, 06 दिसंबर (हि.स)। इंडिगो संकट के बीच टाटा की अगुवाई वाली विमानन कंपनी एयर इंडिया और उसकी सहयोगी एयरलाइंस एयर इंडिया एक्सप्रेस अतिरिक्त उड़ानों का संचालन करेगी। इंडिगो एयरलाइंस आज 500 से ज्यादा उड़ानें निरस्त कर चुकी है।
एयरलाइंस ने शनिवार को एक बयान में कहा कि एयर इंडिया समूह प्रभावित यात्रियों की मदद के लिए अपनी क्षमता बढ़ाने पर विचार कर रहा है। समहू ने इंडिगो की उड़ान बाधित होने से देशभर में पिछले चार-पांच दिनों से यात्रियों को हो रही असुविधा को देखते हुए कदम उठाने की बात कही है।
एयर इंडिया ने एक्स पोस्ट पर किराया संबंधी दिशा-निर्देश पर जारी एक बयान में कहा, ”चार दिसंबर से नॉन-स्टॉप घरेलू उड़ानों में इकोनॉमी श्रेणी के हवाई किराये को पहले से तय सीमा में रखा गया है, ताकि सामान्य मांग और आपूर्ति के नियम का असर न पड़े।”
कंपनी के प्रवक्ता ने कहा एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस दोनों ने इकोनॉमी श्रेणी के किराये पर सीमा निर्धारित कर दी है। एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस यात्रियों और उनके सामान को जल्द से जल्द उनके डेस्टिनेशन तक पहुंचाने में मदद करने के लिए कैपेसिटी बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया समूह का ये बयान सरकार के इंडिगो की उड़ानों में व्यवधान के बीच हवाई किराये पर सीमा लगाने की घोषणा के कुछ घंटे बाद आया। एयर इंडिया ने यह भी कहा कि सभी उड़ानों के लिए किराये पर सीमा निर्धारित करना तकनीकी रूप से संभव नहीं है।
----------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

