नवरात्र से पहले कटरा में सुरक्षा हुई कड़ी, सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन के अलावा सुरक्षाकर्मी तैनात

जम्मू, 28 मार्च (हि.स.)। कठुआ जिले में सुरक्षाबलाें और आतंकियाें की मुठभेड़ के बाद नवरात्र उत्सव के दौरान माता वैष्णो देवी मंदिर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मंदिर के पूरे इलाके में एआई-सक्षम सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन सहित भारी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। चैत्र (वसंत) नवरात्रि 30 मार्च से शुरू हो रहे हैं। नवरात्र में नौ दिवसीय उत्सव के दौरान गुफा मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। जम्मू शहर और राजमार्गों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, वाहनों की जांच और संदिग्ध लोगों की तलाशी ली जा रही है।
दरअसल, कठुआ जिले में मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए और चार पुलिसकर्मी बलिदान हो गए। इसके बाद मंदिर आने वाले श्रद्धालुओंकी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जम्मू शहर और राजमार्गों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, वाहनों की जांच और संदिग्ध लोगों की तलाशी ली जा रही है। शुक्रवार काे गुफा मंदिर के आधार शिविर कटरा की सुरक्षा जांच करते हुए रियासी के एसएसपी परमवीर सिंह ने कहा कि सुरक्षा को काफी मजबूत किया गया है। उन्होंने कहा कि हम देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले सभी भक्तों को आश्वस्त करते हैं कि उन्हें पर्याप्त सुरक्षा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हमने कटरा शहर में कई स्थानों पर सुरक्षा जांच की है और रणनीतिक स्थानों पर अतिरिक्त तैनाती की योजना बना रहे हैं। एसएसपी सिंह ने बताया कि इसके अलावा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और पुलिस की संयुक्त टीमों के साथ-साथ त्वरित प्रतिक्रिया टीमों को भी तैनात किया गया है और वे सतर्क हैं।
पुलिस उपमहानिरीक्षक रईस मोहम्मद भट ने कहा कि इलाके में ड्रोन की तैनाती सहित सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते पर सीआरपीएफ की कड़ी नजर है। अधिकारियों ने कहा कि तीर्थयात्रा मार्ग पर उन्नत एआई क्षमताओं से लैस 500-600 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। माता वैष्णो देवी के गुफा मंदिर में पहले से ही श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है।
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अंशुल गर्ग ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में तीर्थयात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। माता वैष्णो देवी मंदिर में प्रतिदिन लगभग 40 हजार तीर्थयात्री आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यह संख्या और बढ़ने की उम्मीद है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) ने 30 मार्च से 7 अप्रैल तक त्योहार के दौरान तीर्थयात्रियों के लिए नए बुनियादी ढांचे तैयार किया है और अधिक सुविधाओं की व्यवस्था की है।
उन्हाेंने बताया कि अर्द्धकुंवारी में 1,500 तीर्थयात्रियों के लिए सभी मौसम के अनुकूल विश्राम क्षेत्र बनाया गया है। इस क्षेत्र में वाटर एटीएम, प्रसाद कियोस्क, जलपान इकाई और ‘गर्भजून आरती’ का सीधा प्रसारण होगा। इसके अलावा बोर्ड ने कहा कि इस चैत्र नवरात्र में तीर्थयात्रियों के स्वागत के लिए दो मंजिला कतार परिसर के साथ पुनर्निर्मित ‘दर्शनी ड्योढ़ी’ तैयार है।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह