home page

आगरा में मिड डे मील के नाम पर करोड़ों का घोटाला, जिला प्रसाशन हुआ अवाक

 | 
आगरा में मिड डे मील के नाम पर करोड़ों का घोटाला, जिला प्रसाशन हुआ अवाक
आगरा में मिड डे मील योजना के नाम पर 11.6 करोड़ का घोटाला की जानकारी सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार फिरोजाबाद में प्राइमरी शिक्षक ने फर्जी दस्तावेजों में गड़बड़ी कर इतने बड़े घोटाले को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक शिकोहाबाद के चन्द्रकान्त ने फर्जी दस्तावेज से सोसाइटी बनाई और फिर वर्ष 2008 में चिट फंड सोसाइटी में इस संस्था को रजिस्टर्ड करवाया. जिसके बाद चन्द्रकांत सुशील कुमार से उसी संस्था का कोषाध्यक्ष बन गया. इसके बाद उसने खुद ही स्कूलों के मिड डे मील वितरण का ठेका ले लिया. ध्यातव्य है कि चन्द्रकान्त के खिलाफ साल 2008 से 2014 के बीच Mid Day Meal के नाम पर करोड़ों रुपये डकारने का आरोप लगा तो तत्काल विजिलेंस की जांच हुई. गौरतलब है कि विजिलेंस जांच में आरोप साबित होने पर मुकदमा दर्ज कराया गया है.