home page

एडीजी जनरल एमवी पाठक ने पश्चिमी समुद्री तट के कोस्ट गार्ड कमांडर का पदभार संभाला

 | 
एडीजी जनरल एमवी पाठक ने पश्चिमी समुद्री तट के कोस्ट गार्ड कमांडर का पदभार संभाला


मुंबई, 19 जनवरी (हि.स.)। भारतीय तटरक्षक बल के एडिशनल डायरेक्टर (एडीजी) जनरल एमवी पाठक, पीटीएम, टीएम ने सोमवार को मुंबई में आयोजित औपचारिक परेड समारोह के दौरान कोस्ट गार्ड कमांडर (पश्चिमी समुद्री तट) का पदभार संभाल लिया है। यह जानकारी गुजरात के डिफेंस पीआरओ ने शाम को जारी एक बयान में दी।

पदभार संभालने के बाद एम.वी. पाठक ने कहा कि वे तटीय सुरक्षा को मजबूत करने के लिए राज्य और केंद्र सरकार की एजेंसियों के साथ मिलकर काम करेंगे। उन्होंने दोहराया कि भारतीय तटरक्षक बल अपने आदर्श वाक्य “वयं रक्षाम” (हम रक्षा करते हैं) के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

उल्लेखनीय है कि एम.वी. पाठक जुलाई 1989 में भारतीय तटरक्षक बल में शामिल हुए थे। वे अपने करियर के दौरान तटरक्षक बल के सभी श्रेणियों के जहाजों की कमान संभाल चुके हैं। इसके अलावा वे चीफ ऑफ स्टाफ (पश्चिमी समुद्री तट), कमांडर कोस्ट गार्ड (केरल एवं माहे), प्रधान निदेशक (प्रशासन) नई दिल्ली, कमांडर कोस्ट गार्ड क्षेत्र (अंडमान-निकोबार), कमांडर कोस्ट गार्ड क्षेत्र (उत्तर-पूर्व) कोलकाता और उप महानिदेशक (ऑपरेशन एवं तटीय सुरक्षा) जैसे अहम पदों पर सेवाएं दे चुके हैं। इससे पहले वे नई दिल्ली में उप महानिदेशक (सीजीएसबी) के पद पर कार्यरत थे। उन्हें उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रेसिडेंट तटरक्षक मेडल और तटरक्षक मेडल से सम्मानित किया जा चुका है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / यजुवेंद्र दुबे