दिशा सालियन मौत मामले की दोबारा जांच के लिए पुलिस आयुक्त से मिले पिता

 | 
दिशा सालियन मौत मामले की दोबारा जांच के लिए पुलिस आयुक्त से मिले पिता


- शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे पर ड्रग कारोबार में शामिल होने का नया आरोप लगाया

मुंबई, 25 मार्च (हि.स.)। दिशा सालियान के पिता सतीश सालियन ने मंगलवार को अपने वकील नीलेश ओझा के साथ मंगलवार को मुंबई पुलिस आयुक्त से मुलाकात की। उन्होंने शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे पर ड्रग कारोबार में शामिल होने का नया आरोप लगाया है। नीलेश ओझा ने कहा कि आदित्य ठाकरे को उस समय इस मामले में बचाने वाले तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर भी मामला दर्ज किया जाना चाहिए।

दिवंगत दिशा सालियन के पिता सतीश सालियन और उनके वकील नीलेश ओझा मंगलवार को पुलिस आयुक्त से मुलाकात के बाद पत्रकारों को बताया कि उन्होंने पुलिस आयुक्त से दिशा सालियन की मौत मामले की फिर से जांच करने की मांग की है। वकील नीलेश ओझा ने कहा कि इस मामले में आदित्य ठाकरे के शामिल होने की वजह से राजनीतिक दबाव के चलते मामले की ठीक से जांच नहीं की गई थी। वकील ओझा ने आदित्य ठाकरे पर आज नया आरोप लगाते हुए कहा कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जांच के मुताबिक आदित्य ठाकरे ड्रग्स के कारोबार में शामिल हैं।

ओझा ने कहा कि उनके पास ड्रग के संबंध में आदित्य ठाकरे और डिनो मोरिया की फोन पर बातचीत करने के सबूत हैं। समीर खान नाम के शख्स को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था। इसी समीर खान के लगातार संपर्क में डिनो मोरिया, सूरज पंचोली, आदित्य ठाकरे हैं। जब आदित्य ठाकरे की ड्रग मामले में संलिप्तता सामने आई तो एनसीबी और समीर वानखेड़े को उन्हें गिरफ्तार करने की कार्रवाई करने से किसने रोका था, इसकी छानबीन की जानी चाहिए। वकील ओझा ने कहा कि 7 जून, 2020 को एकता कपूर के घर पर एक पार्टी आयोजित की गई थी। उस पार्टी में परमवीर सिंह, सुशांत सिंह राजपूत, दिशा सालियन और आदित्य ठाकरे मौजूद थे। उसी दिन से दिशा सालियान का दोस्त स्टीव पिंटो लापता है। इसलिए इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि स्टीव पिंटो कहां है।

इन आरोपों के बाद शिवसेना यूबीटी के विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा कि किसे क्या आरोप लगाना है, लगाने दो। हम इसका जवाब नहीं देंगे। अगर कोर्ट ने मुझसे पूछा तो इन आरोपों जवाब कोर्ट में जरूर देंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव