home page

विजयवाड़ा में दो दिवसीय कार्यक्रम 'कृष्णवेणी संगीता नीरजनम' कल

 | 
विजयवाड़ा में दो दिवसीय कार्यक्रम 'कृष्णवेणी संगीता नीरजनम' कल


नई दिल्ली, 05 दिसंबर (हि.स.) केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय और आंध्र प्रदेश सरकार के सहयोग से विजयवाड़ा में 6 और 7 दिसंबर को कर्नाटक संगीत समारोह 'कृष्णवेणी संगीता नीरजनम 2025' के तीसरे संस्करण का आयोजन किया जाएगा। यह दो दिवसीय महोत्सव तेलुगु संगीत परंपराओं की समृद्धि का उत्सव विषय पर आधारित है। इसका उद्देश्य आंध्र प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करने और संगीत पर्यटन को बढ़ावा देना है।

आंध्र प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री कंडुला दुर्गेश शनिवार को इस महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। इसमें तुम्मलपल्लीवारी क्षेत्रय्या कलाक्षेत्रम में 98 कलाकारों द्वारा कुल 18 संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। आगामी रविवार सुबह 07:00 बजे, दुर्गा घाट पर पंचरत्न कृतियों का एक विशेष प्रातःकालीन प्रस्तुतीकरण होगा, जिसका नेतृत्व मल्लाडी बंधु करेंगे। इसमें विजयवाड़ा और गुंटूर के सरकारी संगीत महाविद्यालयों के प्राध्यापक और छात्र भी शामिल होंगे।

इस दौरान, आंध्र प्रदेश के जीआई-टैग प्राप्त शिल्प और वस्त्रों की एक विशेष प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी। इसमें कोंडापल्ली खिलौने, एटिकोपका लाह के बर्तन, उदयगिरि लकड़ी के कटलरी, चमड़े की कठपुतली और मंगलगिरि, वेंकटगिरि जैसे प्रसिद्ध हथकरघा वस्त्रों का प्रदर्शन होगा। यह पहल 'वोकल फॉर लोकल' के राष्ट्रीय दृष्टिकोण का समर्थन करती है, जिससे कारीगरों और बुनकरों को सीधे दर्शकों और बाजारों से जुड़ने का अवसर मिलेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रद्धा द्विवेदी