home page

पन्‍ना: गरीब आदिवासी को मिला लगभग 1 करोड़ का हीरा

 | 
पन्‍ना: गरीब आदिवासी को मिला लगभग 1 करोड़ का हीरा


पन्‍ना, 8 जुलाई (हि.स.)। रत्नगर्भा नगरी पन्ना मे आये दिन रंक से राजा बनने में देर नहीं लगती। मंगलवार को फिर एक गरीब आदिवासी मजदूर को 11.95 कैरेट का उज्जवल किस्म का हीरा मिला है जिसकी बाजारू अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ आंकी जा रही है।

जिला हीरा अधिकारी डॉ. रवि पटेल से हासिल जानकारी के अनुसार हीरा खदान क्षेत्र कृष्णा कल्याणपुर (पटी) में अस्थाई अनुज्ञा पत्र पट्टाधारी एवं हीरापुर टपरियन निवासी माधव आदिवासी को आज 11.95 कैरेट वजन का हीरा प्राप्त हुआ। यह उज्जवल किस्म का है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश पांडे