home page

इंदौर की स्वच्छता देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया से आई 18 सदस्यीय टीम

 | 
इंदौर की स्वच्छता देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया से आई 18 सदस्यीय टीम


इंदौर, 25 अक्टूबर (हि.स.)। देश के सबसे स्वच्छ शहर को देखने के लिए शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया से 18 सदस्यीय टीम इंदौर पहुंची। टीम के सदस्यों ने इंदौर की स्वच्छता की सराहना की और यह जानने की कोशिश की कि कैसे यह लगातार 7वीं बार देश में अव्वल रहा। इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने उन्हें इंदौर की जनता की भागीदारी और प्रतिबद्धता से अवगत कराया।

इस दल में ऑस्ट्रेलिया के एक शहर के पूर्व मेयर सहित बेनाला रोटरी क्लब के 18 सदस्य शामिल थे। मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने उनका स्वागत किया। फिर उन्होंने प्रतिनिधि मंडल को इंदौर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में जनभागीदारी के महत्व, इंदौरवासियों की प्रतिबद्धता, और स्वच्छता सर्वेक्षण में 7वीं बार नंबर वन बनने की प्रक्रिया को विस्तार से बताया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर