(अपडेट) नांडेड़ में ट्रैक्टर के कुएं में गिरने से सात महिला मजदूरों की मौत

 | 
(अपडेट) नांडेड़ में ट्रैक्टर के कुएं में गिरने से सात महिला मजदूरों की मौत


- मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की

मुंबई, 04 अप्रैल (हि.स.)। नांदेड़ जिले के आसेगांव में शुक्रवार की सुबह एक ट्रैक्टर के कुएं में गिर जाने से सात महिला मजदूरों की मौत हो गई और तीन घायल हो गईं। इन सभी महिलाओं का शव शुक्रवार शाम तक कुंएं से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना में फरार ट्रैक्टर चालक की सरगर्मी से तलाश जारी है।

नांदेड़ के कलेक्टर राहुल कर्डिले ने शुक्रवार शाम मीडिया को बताया कि मौके पर बचाव अभियान पूरा हो गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायलों का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि कुआं चारों तरफ से खुला था, इसलिए जमीन के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मौके पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार ने कहा कि ट्रैक्टर का चालक कथित तौर पर नाबालिग था, इसलिए उसके साथ-साथ ट्रैक्टर के मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। चालक की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है।

दरअसल शुक्रवार को सात बजे हिंगोली जिले के गुंज गांव की महिला मजदूरों को लेकर एक ट्रैक्टर नांदेड़ जिले के आसेगांव में कृषिकार्य के लिए ले जा रहा था। आसेगांव में अचानक चालक का नियंत्रण बिगड़ जाने से ट्रैक्टर कुंएं में गिर गया। लेकिन जैसे ही ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर के अनियंत्रित होने की भनक लगी , वह ट्रैक्टर से कूद कर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को काफी देर बाद लगी, जिससे इसकी सूचना पुलिस को देर से दी गई। इसलिए मौके पर करीब दस बजे पुलिस पहुंची और राहत और बचाव कार्य शुरु हो सका था। इस घटना को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दुखद बताया है और मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव