home page

‘माझी वसुंधरा’ अभियान में बड़ी संख्या में लोग भाग -टीएमसी आयुक्त राव

 | 

मुंबई ,15 दिसंबर (हि. स.) । स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स के साथ-साथ नागरिकों में पर्यावरण के बारे में जागरूकता पैदा करने के मकसद से, ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के पर्यावरण विभाग द्वारा ‘माझी वसुंधरा अभियान 6.0’ के तहत अलग-अलग पर्यावरण कॉम्पिटिशन आयोजित किए जाएंगे। म्युनिसिपल कमिश्नर सौरभ राव ने सभी कॉलेजों, स्कूलों और सामाजिक संगठनों से अपील की है कि वे कॉम्पिटिशन में हिस्सा लें और पर्यावरण के अनुकूल पहल पर प्रतिक्रिया दें और माझी वसुंधरा अभियान 6.0 को सफल बनाएं।

यह कॉम्पिटिशन एनजीओएस , एनजीओएस , महाविद्यालय लोकल स्कूलों, प्राइवेट स्कूलों के लिए पर्यावरण पर रील/जानकारी वाली फिल्में बनाने, पर्यावरण एंबेसडर चुनने और पर्यावरण से जुड़ी पब्लिक अवेयरनेस एक्टिविटीज़ को लागू करने, ग्रीन प्लेज रजिस्टर करने और ग्रीन एक्टिविटीज़ करने और उन्हें सोशल मीडिया पर पब्लिसाइज़ करने के लिए आयोजित किया जाएगा।

इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए सोशल/एजुकेशनल जगहें ऑनलाइन हिस्सा ले सकती हैं। इसके लिए, म्युनिसिपैलिटी एक गूगल फ़ॉर्म बनाएगी और उसके ज़रिए रजिस्ट्रेशन कर सकती है। इस रजिस्ट्रेशन का लिंक ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट www.thanecity.gov.in पर मौजूद है। यह कॉम्पिटिशन म्युनिसिपैलिटी में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों, सोशल ऑर्गनाइज़ेशन के एक्टिविस्ट, स्टूडेंट्स तक पहुंचने में मदद करेगा और अलग-अलग एनवायरनमेंटल मुद्दों पर लोगों में अवेयरनेस भी पैदा करेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा