home page

पुणे में कोचिंग क्लास में छात्र पर जानलेवा हमला, मौत

 | 

मुंबई, 15 दिसंबर (हि.स.)। पुणे जिले के खेड़ इलाके में स्थित निजी कोचिंग क्लास में सोमवार को सुबह एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद आरोपित छात्र घटनास्थल से फरार हो गया। घायल छात्र को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना की छानबीन राजगुरु नगर पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

घटना की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि खेड़ इलाके में स्थित कोचिंग क्लास में 10 वीं कक्षा में छात्र पढ़ रहे थे। इसी दौरान आरोपित छात्र ने अचानक उसके बगल में बैठे छात्र पुष्कर दिलीप शिंगाड़े (16 )के गरदन पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद आरोपित छात्र तत्काल मौके से फरार हो गए। घायल छात्र को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई। राजगुरुनगर पुलिस स्टेशन की टीम ने मामला दर्ज कर आरोपित फरार छात्र की तलाश शुरु कर दिया है। अभी तक इस घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव