दसवीं- बारहवीं के छात्रों के लिए यूट्यूब चैनल
मुंबई, 19 जनवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र बोर्ड ने दसवीं (एसएससी) और बारहवीं (एचएससी) की परीक्षाओं से पहले विद्यार्थियों, स्कूलों और परीक्षा केंद्र अधिकारियों के मार्गदर्शन के लिए अपना आधिकारिक यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है। नामचीन हस्तियों के संदेश के साथ इस चैनल पर जानकारीपूर्ण वीडियो उपलब्ध कराए जाएंगे। बोर्ड के अधिकारी परीक्षा से जुड़े विभिन्न नियमों की व्याख्या करेंगे। इसका मकसद परीक्षाओं के दौरान छात्रों, स्कूलों और परीक्षा केंद्र के कर्मचारियों के बीच होने वाली भ्रम की स्थिति को दूर करना है।
वर्ष 2026 की बारहवीं की लिखित परीक्षाएं 10 फरवरी से 18 मार्च 2026 तक आयोजित की जाएंगी। दसवीं की लिखित परीक्षाएं 20 फरवरी से 18 मार्च 2026 के बीच होंगी। बारहवीं की प्रायोगिक और मौखिक परीक्षाएं 23 जनवरी से 9 फरवरी 2026 तक तथा दसवीं की प्रायोगिक और मौखिक परीक्षाएं 2 फरवरी से 18 फरवरी 2026 तक आयोजित की जाएंगी। महाराष्ट्र राज्य बोर्ड के अध्यक्ष त्रिगुण कुलकर्णी के अनुसार यह पहल सबसे प्रभावी संचार माध्यम के जरिए पहुंचने के लिए शुरू की गई है। परीक्षा से जुड़े नियमों और प्रक्रियाओं में कुछ नया नहीं है, लेकिन लिखित दस्तावेजों की अलग-अलग व्याख्याओं के कारण हर साल भ्रम की स्थिति बन जाती है। इन सभी शंकाओं को दूर करने के लिए बोर्ड के सभी 9 विभागों के प्रमुखों को विभिन्न विषय सौंपे गए हैं। इस पर वे वीडियो बनाकर यूट्यूब चैनल पर अपलोड करेंगे।
कुलकर्णी के मुताबिक बोर्ड भविष्य में परीक्षा से जुड़े अन्य विषयों पर भी सामग्री अपलोड करने की योजना बना रहा है। जैसे तनाव प्रबंधन और विषय-विशेष मार्गदर्शन शामिल होगा। परीक्षा की तकनीकी प्रक्रियाओं के अलावा तनाव प्रबंधन जैसे विषयों पर भी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के कई सवाल होते हैं। पारंपरिक हेल्पलाइन सेवा भी जारी रहेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार

