पश्चिम रेलवे ने टिकट जांच अभियानों से प्राप्त किया लगभग 140 करोड़ रुपये का जुर्माना
मुंबई, 10 दिसंबर, (हि. स.)। पश्चिम रेलवे बिना टिकट एवं अनियमित यात्रा पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए टिकट जांच अभियान निरंतर चला रही है। इसी कड़ी में अप्रैल से नवम्बर, 2025 की अवधि में, 21.70 लाख से अधिक बिना टिकट व अनियमित यात्रियों का पता लगाया गया, जिसमें बिना बुक किए गए सामान के मामले भी शामिल हैं। इसके परिणामस्वरूप लगभग 140 करोड़ रुपये की वसूली हुई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 50% अधिक है। नवम्बर, 2025 के दौरान ही 2.80 लाख से अधिक बिना टिकट व अनियमित यात्रा के मामलों का पता लगाकर 18.25 करोड़ रुपये की राशि वसूली गई, जो पिछले वर्ष की तुलना में 40% से अधिक की वृद्धि को दर्शाती है।पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी विनीत अभिषेक के अनुसार, पश्चिम रेलवे द्वारा एसी उपनगरीय लोकल ट्रेनों में भी केंद्रित जांच अभियान चलाए गए। इसमें औचक जांच में अप्रैल से नवम्बर, 2025 के दौरान एसी लोकल सेवाओं में लगभग 75 हजार दंडात्मक मामलों का पता लगाकर 2.40 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली की गई, जो पिछले वर्ष की तुलना में 85% वृद्धि को दर्शाती है। श्री विनीत ने बताया कि एक टिकट जांच स्टाफ सदस्य अशुतोष कुमार सिंह, जो मुख्यालय, चर्चगेट स्थित फ्लाइंग स्क्वाड में उप मुख्य टिकट निरीक्षक के रूप में कार्यरत हैं। नियमों एवं प्रक्रियाओं की उत्कृष्ट जानकारी के साथ उन्होंने पिछले 18 वर्षों में लगातार उत्साह और समर्पण के साथ कार्य किया है। जनवरी, 2025 से नवम्बर, 2025 तक मात्र 11 महीनों में उन्होंने 9200 से अधिक मामलों का पता लगाकर लगभग 1.08 करोड़ रुपये की अब तक की सर्वाधिक वसूली की है। उनका दैनिक औसत संग्रह लगभग 40,000 रुपये है और प्रतिदिन औसतन 34 मामलों का पता लगाने का लक्ष्य है। विशेष रूप से, 18 अक्टूबर, 2025 को उन्होंने एक ही दिन में 150 से अधिक मामलों का पता लगाकर 2.24 लाख रुपये की सर्वोच्च एकदिवसीय वसूली की।
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार

