home page

ठाणे में जल सेवा आकलन 26जनवरी तक लागू होगा

 | 

मुंबई, 21 जनवरी (हि. स.) । केंद्र सरकार के लागू किए गए जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण पानी सप्लाई स्कीमों के परफॉर्मेंस का मूल्यांकन करने के लिए एक ग्राम पंचायत की अगुवाई वाला मूल्यांकन टूल ‘जल सेवा आंकलन’ लागू किया गया है। इसका मकसद ग्रामीण इलाकों में परिवारों को लगातार, काफ़ी और अच्छी गुणवत्ता का पीने का पानी देना है।

अभी तक, जल जीवन मिशन के तहत पानी सप्लाई स्कीमों के परफॉर्मेंस का मूल्यांकन रेगुलर समय पर थर्ड पार्टी सर्वे के ज़रिए किया जाता था। लेकिन, क्योंकि गांव लेवल पर पानी की सेवाओं के लिए एक लगातार, स्थानीय तौर पर मालिकाना हक वाला और ट्रांसपेरेंट मॉनिटरिंग सिस्टम बनाने की ज़रूरत है, इसलिए एक नई पहल ‘जल सेवा आंकलन’ लागू की गई है।उल्लेखनीय है कि जल सेवा आकलन विकास, ग्राम पंचायत और विलेज वॉटर एंड सैनिटेशन कमेटी की लीडरशिप में गांवों में वॉटर सप्लाई सर्विस की परफॉर्मेंस का एक सिस्टमैटिक असेसमेंट है। इस पहल का उद्घाटन 30 दिसंबर, 2025 को केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय, नई दिल्ली, सी. आर. पाटिल ने एक वीडियो सिस्टम के ज़रिए किया था।

गांव की पानी की सप्लाई और सैनिटेशन कमिटी/वॉटर कमिटी, ऑपरेशन और मेंटेनेंस, रिपेयर, शिकायतों और यूज़र फ़ीस कलेक्शन का रिकॉर्ड रखेगी। इसके साथ ही, पानी की सप्लाई स्कीम की सभी जानकारी और नतीजों को ग्राम सभा में पेश करके और उन पर चर्चा करके ट्रांसपेरेंसी बनाए रखी जाएगी।

केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार, जनवरी से दिसंबर 2025 तक के समय के लिए वॉटर सर्विस असेसमेंट और इवैल्यूएशन का पहला फ़ेज़ 26 जनवरी, 2026 तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है।यह पहल जल जीवन मिशन के तहत ‘हर घर जल’ घोषित ठाणे ज़िले के 72 गांवों में लागू की जाएगी, और तहसील-लेवल जल जीवन मिशन पहल की एक्टिव लीडरशिप ज़रूरी होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा