home page

ठाणे पुलिस ने चोरी हुए 2लाख रु के 15महंगे मोबाइल धारकों को सौंपे

 | 
ठाणे पुलिस ने चोरी हुए 2लाख रु के 15महंगे मोबाइल धारकों को सौंपे


मुंबई,6 दिसंबर ( हि. स.) । ठाणे पुलिस आयुक्तालय की जबरन हफ्ता वसूली विरोधी इकाई ने लोगों के चोरी हुए अथवा गुम हुए महंगे मोबाइल फोन उनके धारकों को आज वापस किए हैं।ठाणे पुलिस ने विभिन्न मोबाइल कंपनी के पंद्रह महंगे मोबाइल जिनकी कीमत एक लाख 97हजार 589रुपए है आज उनके असली धारकों के हवाले कर दिए।ठाणे पुलिस आयुक्तालय के पीआरओ शैलेश साल्वी ने आज बताया है कि वेबसाइट पर सीआई आर एप्लिकेशन डाउनलोड कर खोए हुए मोबाइल खोज कर असली धारकों को सौंपे हैं।ठाणे पुलिस उपायुक्त अमरसिंह जाधव, सहायक पुलिस आयुक्त विनय घोरपड़े ने ठाणे, डोंबिवली,बदलापुर, उल्हासनगर और भिवंडी के लोगों से आव्हान किया है कि वह अपने चोरों गए मोबाइल फोन प्राप्त करने के लिए hhtps.//ceir.gov.in वेबसाइट पर लोड करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा