home page

टीसीएस करेगा सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत का जतन

 | 

मुंबई, 18 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विरासत के संवर्धन व संरक्षण में प्राइवेट सेक्टर को शामिल करने की नीति को बढ़ावा दिया है। मुंबई में राजाबाई टावर, लाइब्रेरी बिल्डिंग, और म्यूजियम के जतन में बड़ी कामयाबी मिली है। राज्य के सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत के संरक्षण के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) अहम भूमिका निभा रहा है।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की प्रेरणा से पिछले दशक में ऐतिहासिक राजाबाई क्लॉक टावर और मुंबई यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी बिल्डिंग के बचाव व मरम्मत का एक बड़ा प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। मुंबई में 156 साल पुराने राजाबाई टावर के बाहरी लाइटिंग सिस्टम को मॉडर्न बनाने और लाइब्रेरी में फर्नीचर मरम्मत और बदलने के काम में सरकारी स्तर पर सहयोग की वजह से तेजी आई है। टीसीएस ने इस परियोजना के लिए 8.90 करोड़ रुपये दिए हैं. यूनेस्कों ने 2018 एशिया-पैसिफिक कल्चरल हेरिटेज कंज़र्वेशन अवॉर्ड्स में इस पहल को मान्यता दी है।

मुख्यमंत्री फडणवीस के मार्गदर्शन में पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप की पहल के ज़रिए छत्रपति शिवाजी महाराज वास्तु संग्रहालय को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है। टीसीएस ने इस प्रोजेक्ट के लिए अलग-अलग चरणों में कुल 24.79 करोड़ रुपये दिए हैं। इस परियोजना ने साल 2022 में यूनेस्को एशिया-पैसिफिक कल्चरल हेरिटेज कंजर्वेशन अवॉर्ड्स में ‘अवार्ड ऑफ़ एक्सीलेंस’ जीता था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार