home page

शिवसेना यूबीटी की नेता भाजपा में शामिल

 | 

मुंबई, 15 दिसंबर (हि.स.)। शिवसेना (यूबीटी) की नेता तेजस्वी घोसालकर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) में शामिल हो गईं। मुंबई भाजपा अध्यक्ष अमित साटम ने तेजस्वी घोसालकर को पार्टी में शामिल कराया। उन्होंने कहा कि पार्टी में तेजस्वी को उचित सम्मान दिया जाएगा।

मुंबई में दादर स्थित मुंबई भाजपा कार्यालय में आयोजित सादे कार्यक्रम में तेजस्वी घोसालकर ने भाजपा में शामिल हुई। इस मौके पर अमित साटम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में भाजपा सिर्फ विकास के एजेंडे पर काम कर रही है। इसी विकास को देखते हुए तेजस्वी घोसालकर ने बिना किसी पद की इच्छा व्यक्त किए भाजपा में शामिल हुई हैं। तेजस्वी घोसालकर के भाजपा में आने से उत्तर मुंबई में भाजपा की ताकत बढ़ी हैं।

तेजस्वी घोसालकर ने कहा कि उनके पति अभिषेक घोसालकर की मृत्यु के बाद क्षेत्र के लोग विकास के लिए उनसे संपर्क करते थे, लेकिन वे कुछ नहीं कर पा रही थी। इसी वजह से उन्होंने भाजपा में शामिल हुई हैं और अपने क्षेत्र के लोगों को न्याय दिलाने का काम करेंगी। तेजस्वी ने कहा कि उन्होंने पार्टी में किसी पद की इच्छा व्यक्त नहीं की है, लेकिन पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, उसे पूरा करने का प्रयास करेंगी।

उल्लेखनीय है कि तेजस्वी घोसालकर शिवसेना यूबीटी के नेता और पूर्व विधायक विनोद घोसालकर की बहू हैं। उनके बेटे पूर्व अभिषेक घोसालकर की दहिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद तेजस्वी शिवसेना युबीटी में सक्रिय थीं। आज सुबह ही तेजस्वी घोसालकर ने शिवसेना यूबीटी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव