home page

पुणे में ईवीएम के विरुद्ध बाबा आढाव की भूख हड़ताल का शरद पवार ने किया समर्थन

 | 
पुणे में ईवीएम के विरुद्ध बाबा आढाव की भूख हड़ताल का शरद पवार ने किया समर्थन


मुंबई, 30 नवंबर (हि.स.)। पुणे में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार शनिवार ने ईवीएम के विरोध में आमरण अनशन कर रहे वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. बाबासाहब पांडुरंग आढाव उर्फ बाबा आढ़ाव से मुलाकात की। पवार ने बाबा आढ़ाव की उम्र के इस पढ़ाव पर ईवीएम के विरुद्ध किए जा रहे पिछले तीन दिनों से जारी भूख हड़ताल को समर्थन दिया है।

वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता बाबा आढाव (96) 28 नवंबर से ईवीएम के विरोध में भूख हड़ताल पर हैं। उन्होंने कहा, ईसीआई द्वारा घोषित मतदाता मतदान के आंकड़ों में भारी विसंगतियां हैं, वे बदलते रहते हैं। निवर्तमान एनडीए सरकार को अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए कथित तौर पर मतगणना प्रक्रियाओं में हेरफेर किया गया और संबंधित पहलुओं पर भी चर्चा की गई। यह फैसला लोकतंत्र पर हमला है। बाबा आढाव ने कहा कि सरकार एक ऐसा लोकतंत्र चाहती है, जिसमें उसे बिना किसी विपक्ष (पार्टी) के एकाधिकार प्राप्त हो। इसलिए सभी नागरिकों का यह कर्तव्य और जिम्मेदारी है कि वे इसे विफल करें और एक दृढ़ रुख अपनाएं।

इस अवसर पर शरद पवार ने कहा बाबा आढाव ने लोगों के हित में, लोकतंत्र को बचाने और संविधान की रक्षा के लिए यह कदम उठाया है, जिसके लिए हम सभी उनके साथ हैं। इसका कारण यह भी है कि कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने 29 नवंबर को चुनाव आयोग के पास चुनाव में कथित खामियों की ओर इशारा करते हुए पत्र लिखा था, जिसे चुनाव आयोग ने नकार दिया है। इसलिए अब जनता में जाने के शिवाय कोई रास्ता नहीं बचा है। इसके बाद आज ही राकांपा एपी के अध्यक्ष अजीत पवार भी बाबा आढ़ाव से मिले और उनसे चर्चा की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव