home page

महिला किसानों के लिए मुंबई में सेमिनार

 | 

मुंबई, 19 जनवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र सरकार के कृषि विभाग और एमएस स्वामीनाथन रिसर्च फाउंडेशन (एमएसएसआरएफ) के सहयोग से 23 जनवरी को मुंबई में महिला किसानों के अलग-अलग विषयों पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया है। यह जानकारी कृषि मंत्री दत्तात्रेय भरणे ने दी है।

इस सेमिनार का उद्घाटन सह्याद्री गेस्ट हाउस के हॉल नंबर 4 में कृषि मंत्री दत्तात्रेय भरणे, कृषि राज्य मंत्री एडवोकेट आशीष जायसवाल की मौजूदगी में होगा। कृषि विभाग और एमएसएसआरएफ ने मिलकर एक समझौता ज्ञापन पर साइन किए हैं। इसके तहत एक पूरी नीति और उसे लागू करने के प्रोग्राम बनाए जाएंगे। इससे महिला सशक्तिकरण, संसाधन अधिकार, पोषण सुरक्षा, लिंग न्याय, पर्यावरण स्थिरता और किसानों की समृद्धि को मजबूत करने में मदद मिलेगी।

इस समझौते के तहत महिला किसानों के लिए कई गतिविधियां की जा रही हैं। इस सेमिनार में कृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विकास चंद्र रस्तोगी, एमएसएसआरएफ की प्रेसिडेंट डॉ. सौम्या स्वामीनाथन सहित विशेषज्ञ मार्गदर्शन करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार