इंडियन रबर कंपनी के श्रमिकों को 28 साल बाद राहत मिलेगी..
मुंबई,19 जनवरी ( हि.स.) । इंडियन रबर कंपनी के वर्कर्स को 28 साल बाद राहत मिलने की संभावना है।आज विधायक संजय केलकर ने बताया कि कंपनी की ज़मीन एक क्लस्टर के लिए लिए जाने के बाद से, श्रमिकों को कंपनी से सहानुभूति के तौर पर आर्थिक मदद मिले, इसके लिए हमारी कार्रवाई चल रही है और आयुक्त ने भी सकारात्मक रुख अपनाया है।
जन संवाद में विधायक केलकर ने कहा, श्रमिकों को पिछले 28 सालों से भुगतान नहीं मिला है। श्रमिक आयुक्त के साथ बैठक करके बातचीत की गई है। हालांकि कोर्ट में क्लेम हार गया है, लेकिन इन वर्कर्स को हमदर्दी के तौर पर पेमेंट दिलाने के लिए एक्शन चल रहा है। खास बात यह है कि जब से कंपनी की ज़मीन क्लस्टर स्कीम के लिए ली गई है, लोकल कमिश्नर ने पॉजिटिव जवाब दिया है कि इन वर्कर्स को इंसाफ मिलेगा।
इस पहल में ठाणे, बदलापुर, भिवंडी वगैरह जगहों से लोग मौजूद थे। ज़्यादातर शिकायतें फाइनेंशियल फ्रॉड के बारे में थीं। इकोनॉमिक क्राइम्स ब्रांच की देरी और कम मैनपावर की वजह से, ऐसी शिकायतें इकोनॉमिक क्राइम्स ब्रांच के पास देर से पहुंची हैं। इसलिए, जन प्रतिनिधि केलकर ने बताया कि वह इस डिपार्टमेंट की मैनपावर बढ़ाने के लिए राज्य सरकार से बात करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

