ठाणे में अभ्यास परीक्षा से विद्यार्थियों में हौसला बढ़ा -विधायक केलकर
मुंबई,15 दिसंबर ( हि.स.) । अभ्यास परीक्षा से विद्यार्थियों में निरंतर हौसला बढ़ा है।प्रैक्टिस एग्जाम से स्टूडेंट्स में कॉन्फिडेंस बढ़ता है। इस परीक्षा के ज़रिए विद्यार्थी अपनी गलतियों और कमियों के बारे में सीखते हैं। इसलिए, ज़्यादा पढ़ाई करके स्टूडेंट्स बोर्ड एग्जाम में अच्छी सफलता पाते हैं, ऐसा विधायक संजय केलकर ने 12वीं साइंस और कॉमर्स के अभ्यास परीक्षा प्रैक्टिस का निरीक्षण करते हुए कहा।
विधायक संजय केलकर की पहल पर और प्रेरणा संस्था की ओर से, 12वीं साइंस और कॉमर्स के स्टूडेंट्स के लिए 7 दिसंबर से लगातार 13वें साल प्रैक्टिस एग्जाम ऑर्गनाइज़ किया गया है। इस मौके पर, विधायक केलकर ने इंस्पेक्शन किया और स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं दीं।विधायक संजय केलकर ने कहा कि बोर्ड एग्जाम से पहले यह प्रैक्टिस स्टूडेंट्स के लिए बहुत काम आएगी, और इससे उन्हें अपना कॉन्फिडेंस बढ़ाने, क्वेश्चन पेपर सॉल्व करने की आदत डालने और अपने टाइम को ठीक से प्लान करने में मदद मिलेगी।
यह प्रैक्टिस एग्जाम 7, 14, 21 और 28 दिसंबर, 2025 को हो रहा है। ब्राह्मण एजुकेशन बोर्ड का इंग्लिश मीडियम स्कूल और दगड़ी स्कूल के पास महाराष्ट्र विद्यालय एग्जामिनेशन सेंटर हैं और इस एग्जाम में 1500 से ज़्यादा स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया है। प्रैक्टिस एग्जाम के रिज़ल्ट और सर्टिफिकेट बांटने का समारोह 4 जनवरी, 2026 को शाम 5 बजे पेरेंट्स की मौजूदगी में होगा, और इस मौके पर विधायक संजय केलकर प्रमाणपत्र बांटेंगे।
ठाणे विधायक केलकर ने आज ही दोनों सेंटर्स का दौरा किया और उनका इंस्पेक्शन किया। इस इनिशिएटिव के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, हम पिछले 19 सालों से यह इनिशिएटिव कर रहे हैं। इसमें कोचिंग क्लास ऑर्गनाइज़ेशन भी हिस्सा लेता है। विधायक केलकर ने कहा कि इस इनिशिएटिव की वजह से स्टूडेंट्स को एग्जाम में अच्छी सफलता मिल रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

