बाल विवाह पर अंकुश हेतू समाज का सहयोग जरूरी- ठाणे डीएम पांचाल
मुंबई, 8दिसंबर (हि. स.) । “अगर बाल विवाह की प्रथा को खत्म करना है, तो समाज के हर वर्ग को प्रशासन के साथ सहयोग करना ज़रूरी है। ऐसी घटनाएँ दिखते ही चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर जानकारी दी जानी चाहिए,” ठाणे डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर डॉ. श्रीकृष्ण पंचाल ने अपील की।महिला एवं बाल विकास विभाग, महाराष्ट्र सरकार और महाराष्ट्र सोशल डेवलपमेंट ट्रस्ट द्वारा मिलकर आयोजित चाइल्ड मैरिज फ्री इंडिया कैंपेन के तहत डिस्ट्रिक्ट लेवल पर लोगों को जागरूक करने के लिए तैयार किए गए चित्ररथ का उद्घाटन डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर डॉ. पंचाल ने किया। वे इस मौके पर बोल रहे थे। इस मौके पर ठाणे जस्टिस रवींद्र पजंकर, एडिशनल डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर हरिश्चंद्र पाटिल, डिस्ट्रिक्ट महिला और बाल विकास ऑफिसर नमिता शिंदे, डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड प्रोटेक्शन सेल के रामकृष्ण रेड्डी, श्रीमती पल्लवी जाधव, प्रोटेक्शन ऑफिसर श्रीमती रेखा हीरे के साथ सखी केंद्र, स्पेशल चाइल्ड डेवलपमेंट पुलिस ऑफिसर, चाइल्ड लाइन ठाणे, सेवा संस्था के फाउंडर श्री अशोक पवार, श्री रामेश्वर भाले, वैभव गायकवाड़, पी. इन्फॉर्मेशन ऑफिसर प्रवीण डोंगरदिवे, पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन के ऑफिसर्स के साथ-साथ क्लास 1 से 4 तक के स्टूडेंट्स और दूसरे बड़े लोग मौजूद थे।चित्ररथ कैंपेन को हरी झंडी दिखाते हुए डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर डॉ. पांचाल ने कहा, “बाल विवाह रोकने के लिए समाज में बड़े पैमाने पर जागरूकता फैलाना ज़रूरी है। अगर आपको इलाके में कहीं भी बाल विवाह से जुड़ी कोई संदिग्ध एक्टिविटी दिखे, तो तुरंत 1098 पर कॉन्टैक्ट करके बताएं। एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से आगे की सारी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि महिला और बाल विकास डिपार्टमेंट, महाराष्ट्र सोशल डेवलपमेंट ट्रस्ट/सर्विस और पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन को कोऑर्डिनेट करके दो कदम आगे बढ़कर इस पहल को असरदार तरीके से लागू करना चाहिए। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि वे इस पहल पर तुरंत प्रतिक्रिया दें और बाल विवाह को खत्म करने के अभियान को मज़बूत करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

