महालक्ष्मी में सेंट्रल पार्क, ठाणे में व्यूइंग टावर
मुंबई, 15 दिसंबर (हिस.)। देश का सबसे बड़ा सेंट्रल पार्क मुंबई के महालक्ष्मी में बनेगा. साथ ही 10 लाख वर्ग फीट का भूमिगत स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा. ठाणे को टूरिज्म हब के रूप मं विकसित किया जाएगा। ठाणे में 18 किमी हरित गलियारा, टावर, स्नो पार्क और एम्यूजमेंट जो बनाने का प्रस्ताव है. यह जानकारी उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को दी।
प्रस्तावित सेंट्रल पार्क का प्रारूप सोमवार को उपमुख्यमंत्री शिंदे को पेश किया गया. इस अवसर पर बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। महालक्ष्मी रेसकोर्स और कोस्टल रोड की खाली जमीन को मिलाकर कुल 295 एकड़ क्षेत्र में विश्वस्तरीय सेंट्रल पार्क विकसित करने का फैसला किया गया है. उपमुख्यमंत्री ने बताया कि सेंट्रल पार्क के निर्माण पर 700 से 750 करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना जताई गई है। पार्क को भूमिगत मार्ग के माध्यम से सीधे कोस्टल रोड से जोड़ा जाएगा। रेसकोर्स और उसके ऐतिहासिक विरासत को किसी भी प्रकार की क्षति नहीं पहुंचाई जाएगी। सेंट्रल पार्क के नीचे 10 लाख वर्ग फुट का विश्वस्तरीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भी विकसित किया जाएगा। इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों के साथ-साथ खो-खो, कबड्डी जैसे पारंपरिक भारतीय खेलों की सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। मुंबईवासी घुड़दौड़ का आनंद भी ले सकते है। इस जमीन पर फुटपाथ के आलावा किसी भी प्रकार का निर्माण नहीं होगा। पूरा क्षेत्र हरित उद्यान के रूप में विकसित किया जाएगा। इस परियोजना से करीब 300 एकड़ का ऑक्सीजन पार्क तैयार होगा। मई महीने तक मुंबई की सभी सड़कों का कांक्रीटीकरण पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा 6 दिसंबर 2026 तक सभी एसटीपी प्रोजेक्ट पूरे किए जाएंगे।
उपमुख्यमंत्री शिंदे ने बताया कि ठाणे खाड़ी के किनारे 50 एकड़ क्षेत्र में भारत का सबसे ऊंचा व्यूइंग टावर बनाया जाएगा. इस टावर की ऊंचाई 260 मीटर होगी। अगर तुलना करे तो फ्रांस का एफिल टॉवर 300 वर्ग फीट के साथ थोड़ा सा ऊंचा है। कासारवडवली में कन्वेंशन सेंटर, कोलशेत में 25 एकड़ में टाउन पार्क, आगरी-कोली संग्रहालय, मत्स्यालय, विज्ञान केंद्र, अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्नो पार्क, एम्यूज़मेंट पार्क, एडवेंचर पार्क, 12.5 एकड़ में बर्ड पार्क, 25 एकड़ में म्यूजिकल कॉन्सर्ट सेंटर और 50 एकड़ में अत्याधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स विकसित किया जाएगा। ठाणे मनपा द्वारा मीरा-भाईंदर मनपा की सीमा से सटे संजय गांधी नेशनल पार्क को जोड़ते हुए 18.4 किलोमीटर लंबा ‘आनंदवन’ हरित पट्टा विकसित किया जाएगा। इनमें से अधिकांश परियोजनाओं की टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और सभी परियोजनाओं को बीओटी मॉडल पर विकसित किया जाएगा।
मुंबई मनपा आयुक्त भूषण गगरानी के अनुसार इस पार्क के लिए मेट्रो लाइन–3 पर ‘नेहरू विज्ञान केंद्र’ सबसे नजदीकी स्टेशन होगा। इस मेट्रो स्टेशन को भूमिगत मार्ग के जरिए सीधे सेंट्रल पार्क से जोड़ा जाएगा। यह भूमिगत रोड अन्नी बेझंट रोड से होते हुए हाजी अली तक जाएगा। जहां पार्किंग सुविधा से जोड़ा जाएगा। कोस्टल रोड व सेंट्रल पार्क के बीच भूमिगत कनेक्टिविटी होने से सेंट्रल पार्क और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आने वाली भीड़ को बेहतर तरीके से नियंत्रित किया जा सकेगा। कोस्टल रोड पर उपलब्ध पार्किंग में 1200 कारें और 100 बसें खड़ी करने की क्षमता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार

