महाराष्ट्र में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव दोनों राकांपा साथ लड़ेंगे
मुंबई, 17 जनवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र के २९ नगर निगमों के चुनाव में असफलता मिलने के बाद शनिवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दोनों समूहों ने सूबे में होने वाले जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव एक साथ मिलने का निर्णय लिया है।
उपमुख्यमंत्री अजीत पवार आज पुणे जिले में स्थित गोविंद बाग में जाकर राकांपा एसपी के नेता शरद पवार से मुलाकात की। इन दोनों नेताओं के बीच डेढ़ घंटे तक बातचीत हुई। इस चर्चा में शरद पवार समूह के प्रदेश अध्यक्ष शशिकांत शिंदे, पूर्व मंत्री जयंत पाटिल, सांसद अमोल कोल्हे, पूर्व मंत्री राजेश टोपे, पूर्व सहकारिता मंत्री हर्षवर्धन पाटिल और विधायक रोहित पवार मौजूद थे। इस बैठक के बाद अजीत पवार ने सांसद सुप्रिया सुले से भी अलग से चर्चा की। हालांकि इस बैठक के बारे में सुप्रिया सुले ने अधिकृत जानकारी नहीं दी है। अजीत पवार ने कहा कि बहुत जल्द सब कुछ सबके सामने आ जाएगा।
बैठक के बाद राकांपा एसपी के प्रदेश अध्यक्ष शशिकांत शिंदे ने कहा कि जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव साथ मिलकर लडऩे के बारे में प्राथमिक चर्चा की गई है। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं की भी यहीं इच्छा है। नगर निगम चुनाव से पहले शरद पवार ने कार्यकर्ताओं को ही इस संबंध में निर्णय लेने के लिए कहा था। विधायक रोहित पवार ने कहा कि नगर निगम चुनाव में भी दोनों राकांपा कई जगह साथ मिलकर चुनाव लड़े थे, लेकिन निर्णय देरी से लिया गया था। इसलिए अपेक्षित सफलता नहीं मिली थी। इस बार जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव में दोनों राकांपा साथ मिलकर चुनाव लडऩे की दिशा में काम कर रही हैं। इसके परिणाम आशादायी होंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

