home page

भाजपा नेता नवनीत राणा को फिर मिली जान से मारने की धमकी

 | 
भाजपा नेता नवनीत राणा को फिर मिली जान से मारने की धमकी


मुंबई, 19 जनवरी (हि.स.)। अमरावती की पूर्व सांसद एवं भाजपा नेता नवनीत राणा को सोमवार को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इसकी शिकायत नवनीत राणा के सहायक ने राजापेठ पुलिस स्टेशन में दर्ज करवायी है। मामले की छानबीन जारी है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि नवनीत राणा के सहायक सचिन सोनोने ने नवनीत राणा को जान से मारने की शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में कहा गया है कि धमकी देने वाले ने नवनीत राणा से कहा कि 'मैं तुम्हें बाबा सिद्दीकी की तरह मार डालूंगा'। इस मामले में अज्ञात शख्स के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है, शख्स की तलाश की जा रही है।

इससे पहले दो नवंबर को नवनीत राणा को जान से मारने की धमकी दी गई थी। हैदराबाद के अब्दुल नामक व्यक्ति ने स्पीड पोस्ट से लेटर भेजकर नवनीत राणा को अश्लील मैसेज लिखकर जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव