माहिम में केमिस्ट को धमकाने वाला आरोपित गिरफ्तार
| Jan 21, 2026, 16:58 IST
मुंबई, 21 जनवरी (हि.स.)। माहिम वेस्ट में स्थित एक मेडिकल स्टोर के केमिस्ट को धमकाने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इस घटना की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपित की पहचान सौरभ कुमार सिंह (35) के रूप में हुई है। आरोपित मंगलवार सुबह अपनी पहचान छिपाते हुए चेहरे को आंशिक रूप से रूमाल से ढककर मेडिकल स्टोर में घुस गया था। इसके बाद आरोपित ने एयर गन निकाली और केमिस्ट को धमकाने लगा। बाद में आरोपित वहां से फरार हो गया था। इस घटना के बाद केमिस्ट ने माहिम पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने सीसीटीवी के सहयोग से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

