home page

महाराष्ट्र में निवेश से 13 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार : भाजपा

 | 

मुंबई, 21 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता नवनाथ बन ने बुधवार को मुंबई में कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की दावोस यात्रा से महाराष्ट्र में लगभग 13 लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नवनाथ बन ने बुधवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि दावोस में महाराष्ट्र के लिए 15 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौते किए गए हैं। इन निवेशों के माध्यम से राज्य में लगभग 13 लाख लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।

उन्होंने आगे कहा कि भारत में अब तक सबसे अधिक विदेशी निवेश लाने का कार्य मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने दावोस दौरे के दौरान किया है। विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए विशेष कौशल की आवश्यकता होती है और यह कौशल मुख्यमंत्री फडणवीस में मौजूद है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव