home page

कल निकलेगी महापौर के आरक्षण की लॉटरी

 | 

मुंबई, 21 जनवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र में मुंबई समेत 29 महानगरपालिकाओं के महापौर पद के लिए आरक्षण की लॉटरी कल 22 जनवरी को निकाली जाएगी।

राज्य की 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव 15 जनवरी को कराए गए थे और नतीजे 16 जनवरी को घोषित किए गए थे। उसके बाद मनपा में सत्ता बनाने का पहला और ज़रूरी कदम महापौर पद के लिए आरक्षण तय करना है। आरक्षण की लॉटरी के कारण महापौर चुनने की प्रक्रिया में देरी हुई है। राज्य सरकार के नगर विकास विभाग की ओर से कहा गया है कि कल गुरुवार 22 जनवरी को आरक्षण की लॉटरी निकाली जाएगी।

लॉटरी सुबह 11 बजे मिनिस्ट्री के काउंसिल हॉल में नगर विकास राज्यमंत्री माधुरी मिसाल की अध्यक्षता में निकाली जाएगी। लॉटरी के बाद संबंधित मनपा आयुक्त महापौर चुनाव का कार्यक्रम घोषित करेंगे और हाउस की पहली मीटिंग में महापौर चुना जाएगा। संभावना है कि 30 जनवरी को महापौर का चुनाव हो सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार