home page

ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनें प्रभावित

 | 

मुंबई, 5 सितंबर (हि.स.)। उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल के पलवल में पलवल-न्यू पृथला (डीएफसीसी) यार्ड के बीच रेल कनेक्टिविटी के संबंध में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 17 सितंबर, 2024 तक ब्लॉक लिया जाएगा। इस ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनें निरस्‍त और डायवर्ट की जाएंगी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।

ब्लॉक के कारण 06 और 13 सितंबर, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 12247 बांद्रा टर्मिनस-हजरत निजामुद्दीन युवा एक्सप्रेस, 07 और 14 सितंबर, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 12248 हजरत निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनस युवा एक्सप्रेस,08, 11 और 15 सितंबर, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 12907 बांद्रा टर्मिनस-हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 09 और 12 और 16 सितंबर, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 12908 हजरत निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनस संपर्क क्रांति एक्सप्रेस निरस्‍त रहेगी।

इसी प्रकार 05, 07, 10, 12 और 14 सितंबर, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 12909 बांद्रा टर्मिनस-हजरत निजामुद्दीन गरीब रथ एक्सप्रेस,06, 08, 11, 13 और 15 सितंबर, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 12910 हजरत निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनस गरीब रथ एक्सप्रेस, 10, 11, 17 और 18 सितंबर, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 12449 मडगांव-चंडीगढ़ गोवा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (वाया वसई रोड) एवं 07, 09, 14 और 16 सितंबर, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 12450 चंडीगढ़-मडगांव गोवा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (वाया वसई रोड) निरस्‍त रहेगी।

इसी तरह आज से 16 सितंबर, 2024 तक यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 12903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर गोल्डन टेंपल मेल डायवर्टेड रूट वाया सवाई माधोपुर-जयपुर-रेवाड़ी-नई दिल्ली-गाजियाबाद होकर चलेगी। आज से 16 सितंबर, 2024 तक यात्रा प्रारंभ करने ट्रेन संख्या 12904 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल गोल्डन टेंपल मेल डायवर्टेड रूट वाया गाजियाबाद-नई दिल्ली-रेवाड़ी-जयपुर-सवाई माधोपुर होकर चलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार